भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुधा समान बोलिए / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अर्थ क्यों अनर्थ हो सुधा समान बोलिए ।
हो सुभाष आन हित सरस निधान घोलिए ।
 
ज्ञान के विकास से सुधर्म नीति मान से,
सत्य से डिगे नहीं हिये विधान तोलिए ।

हो सुहास सूर्य का निशा मिले घनी कहीं
राह कंटकों भरी सु चक्षु ज्ञान खोलिए ।

प्रीति मान पान का करें विचार ध्यान से,
दीन हीन क्यों बनें जियें अजान को लिए ।

भक्ति भावना सदा सप्रेम प्राण वान हों,
योग ज्ञान ध्यान से बनें युवान डोलिए ।