भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुना हुआ / प्रतिभा किरण
Kavita Kosh से
ठण्डे पावों को
शरीर के भार से दबाए बैठी हूँ
जलाए बैठी हूँ
अनिच्छा से बनी सब्ज़ी की कड़ाही
लालटेन की रोशनी में पढ़े पिता
भूल रहे हैं
एलईडी में वर्णमाला
सो रहे हैं थाली परोसने तक के समय में
माँ बीन-बिचार रही है
कंकड़-पत्थर गेहूँ में
छाँट रही है मन ही मन
मेरे लिए लड़के
बातों के कलपुर्जे उखड़े हैं
बात फिर भी होती है
“रोटी लाओ"
"ला रही हूँ"
आठ साल तक मेरे साथ
गिट्टियाँ छुपाता लड़का
कल कुएँ में कूद कर मर चुका है
मेरी गिट्टी आज तक ग़ायब है
बूढ़ी होती दीवारों को
अब कम सुनाई देने लगा है
फिर भी हम सुन रहे हैं
एक-दूसरे का दरकना