Last modified on 31 जुलाई 2008, at 12:42

सुनो ख़ुश-बख़्त लोगो! लम्हए-नायाब आया है / शहरयार

सुनो ख़ुश-बख़्त लोगो! लम्हए-नायाब आया है

ज़मीं पर पैरहन पहने बिना महताब आया है।


बना सकता है तुममें कोई काग़ज़-नाव बतलाओ

सुना है शहर में, ऎ शहरियो सैलाब आया है।