भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो बंधु, हम / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो
बंधु,हम
महाकाल के रथ से बँधे हुए
 
घटनाओं के चक्रव्यूह में
खोज रहे सूरज
लदा रहा कंधों पर अपने
इक झूठा अचरज
 
रहे न घर के
नहीं घाट के
हम वे गधे हुए
 
पढ़े साँस में जो लिक्खे हैं
विपदा के लेखे
उलटे-सीधे धूप-छाँव के
खेले भी देखे
 
जोकर देखे
हमने
सिंहासन पर लदे हुए
 
रथ के पहिये घूम रहे हैं
हम भी घूम रहे
कौन घुमाता स्रष्टि-चक्र को
है यों- कौन कहे
 
लय-सुर
जो भी हैं उसके
वे सब सधे हुए