भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो यशोदा नन्द दुलारे, मन मोहन गोपाल / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो यशोदा नन्द दुलारे , मन मोहन गोपाल
बिना तुम्हारे सूना सूना , वृंदावन का भाल

जीवन जैसे एक पहेली , उलझन की भरमार
जो सुलझा ले उलझन सारी , गोट उसी की लाल
 
श्याम साँवरे अब तो आ जा , करते प्राण पुकार
रंग हीन जीवन मे बरसे , फिर रंगीन गुलाल
 
यादों का मैं बाँध चँदोआ, बैठी तान वितान
एक एक कर आती जायें , करती रहें धमाल

बहती जाये नित्य जिंदगी , ज्यों सरिता की धार
उलझाते रहते सिवार से , निशि दिन माया जाल

लहर गिराती भँवर खींचती , पाँव गये मझधार
अब तो प्राण कण्ठ तक आये , आकर श्याम सँभाल

कभी न भूले नाम तुम्हारा , कभी न होना दूर
बन कर सदा रहो मनमोहन , तुम तो मेरी ढाल