भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो यशोदा लाल विनय अब मेरी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो यशोदा लाल, विनय अब मेरी
घिरी घटा घनघोर, विपत्ति घनेरी

लिया तुम्हारा नाम, श्याम मधुसूदन
चरण शरण मैं आज, आ गयी तेरी

घनी अँधेरी रात, जिया डरपाये
तजा मोह का भार, बनी प्रभु चेरी

किया नहीं अपमान, किसी जीवन का
दिया सदा सम्मान, प्रतीति घनेरी

कहा नित्य ही सत्य, सभी के हित का
बना किसलिये आज, कुराज अहेरी