भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो राम जी! कब आओगे ? / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ जटायू फिर चिल्लाया
सुनो राम जी !
कब आओगे ?

युग बदला है
लोग धरा पर
हैं बदले बदले
घर - घर में अब सुग्रीवों को
बाली रोज़ छले
जज है बाली का हमसाया
सुनो राम जी !
कब आओगे ?

जिसको मैं
सोचूँ रघुनन्दन,
रावण वह निकले
सबरी के बेरों को अपने
पैरों से कुचले
सरयू पर केवट घबराया
सुनो राम जी !
कब आओगे ?

रोज़ दशानन
पैदा होते
रघुवंशी घर में
चुपके से वे अब विराजते
बहुतों के उर में
रामराज्य पर काला साया
सुनो राम जी !
कब आओगे ?