भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुन्दरता की शक्ति / अलेक्सान्दर पूश्किन / हरिवंश राय बच्चन
Kavita Kosh से
मैंने सोचा था मेरा दिल शान्त हुआ ऐसा बुझकर
मधुर प्रणय की ज्वाला इसमें कभी नहीं जल पाएगी,
मैंने कहा कि बीती घड़ियाँ, अन्त हुआ जिनका सत्वर,
नहीं पलटकर आएँगी फिर, नहीं पलटकर आएँगी ।
दूर गए उल्लास पुराने, दूर गईं अभिलाषाएँ,
दूर गए मनमोहक सपने जो थे आभा के आगार !
किन्तु सोचता था मैं जब यह लौट सभी तो वे आए,
उन्हें लिया था सुन्दरता ने अपने बल से पुनः पुकार !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : हरिवंश राय बच्चन