Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 12:54

सुबह के परिप्रेक्ष्य में / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

जब
सुबह
सबको नंगा करेगी
तो दीखेगा:
वेनरेल डिजीजों के
जेरे-
इलाज हैं,
कुछ भालुओं और दुमकटे बन्दरों की पोशाकें-
सिल रहे हैं, और
अधिकांश
पंख उगी चीटियों के
दरबारी हैं।