भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबह से पहले आयी कली शाम / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

सुबह से पहले आयी कली शाम।
यह तबाही बताओ लिखें किसके नाम?

जिधर से गुजर रहे उजड़ रही बस्तियां,
वे कह रहे- करने आये फैजे-आम!

जिनकी निगाहे-करम से मिटते वजूद,
ऐसे फरिश्तों को तो दूर से सलाम!

पेशे-नज़र आज तरक्की के ढंग नये,
हो रहे अंधेरे भी रोशनी के नाम!

देखे आपके निजाम में दौर ऐसे,
भूल गये हम थे कभी किसी के गुलाम!