भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबह / नील कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह होने का अर्थ
सचमुच बदल जाता है
जब एक बच्चा कंगारू
नभ प्राची की
थैलीनुमा गोद से
झाँकता है,

उसकी एक ही छ्लाँग में
चमक जाता है पृथ्वी का
सुन्दर चेहरा,
रक्तिम से क्रमशः
स्वर्णिम होता हुआ ।