भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुब्ह का तारा उभरकर रह गया / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
सुब्ह का तारा उभरकर रह गया
रात का जादू बिखरकर रह गया
हमसफ़र सब मंज़िलों से जा मिले
मैं नई राहों में मरकर रह गया
क्यों कहूँ अब तुझसे ऐ जू-ए-कम-आब
मैं भी दरिया था उतरकर रह गया।