भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुब्ह तक हम रात का ज़ाद-ए-सफ़र हो जाएँगे / फ़ुज़ैल जाफ़री

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुब्ह तक हम रात का ज़ाद-ए-सफ़र हो जाएँगे
तुझ से हम-आग़ोश हो कर मुंतशिर हो जाएँगे

धूप सहरा तन बरहना ख़्वाहिशें यादों के खेत
शाम आते हैं ग़ुबार-ए-रह-गुज़र हो जाएँगे

दश्त-ए-तन्हाई में जीने का सलीक़ा सीखिए
ये शिकस्ता बाम ओ दर भी हम-सफ़र हो जाएँगे

शोरिश-ए-दुनिया को आहिस्ता-रवी का हुक्म हो
नज़्र-ए-ख़ैर-ओ-शर तेरे शोरीदा-सर हो जाएँगे

ये जो हैं दो-चार शुरफ़ा-ए-अवध अख़्तर-शनास
कुछ दिनों में ये भी औराक़-ए-दीगर हो जाएँगे