भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुब‍‌ह की आज जो रंगत है वो पहले तो न थी / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह की आज जो रंगत है वो पहले तो न थी
क्या ख़बर आज ख़रामां सरे-गुलज़ार है कौन

शाम गुलनार हुई जाती है देखो तो सही
ये जो निकला है लिये मशअले-रुख़सार है कौन

रात महकी हुई आई है कहीं से, पूछो
आज बिखराये हुए जुल्फे-तरहदार है कौन

फिर डरे-दिल पे कोइ देता है रह-रह दस्तक
जानिए फिर दिले-वहशी का तलबगार है कौन