भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुभटकाय मेघों का संघट / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुभटकाय मेघों का संघट
कर-निकाय-रवि का निगरण कर
जल बल की जय के कोलाहल से दिगंत भर
नीलकाय नभ के मंडल से
भूमंडल पर उतरा;
तरल काय रवि की तनया के तनुल तोय में
बिंबकाय हो पुलकलाय कंजन-सा विचरा।

रचनाकाल: ०३-०८-१९६२