भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुर्ख़ाब / शिव रावल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मुद्दत बाद वह सुर्ख़ाब आया है
पहने मेरा पसंदीदा लिबाज़ आया है
ये सुर्ख सफ़ेद परों का उजाला है ये फिर
कतरा है चांदनी का जो मख़मल पर हिजाब आया है,
अब और पैग़ाम ना भेजना 'शिव' के
खाली हाथ तुम्हारी ख्वाहिशों का जवाब आया है।