भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूखती जड़ें / दिनेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
कब सोचा था कि
घर से हजारों कोस दूर
जिंदगी का इतना लम्बा
पड़ाव होगा.
और पड़ाव भी कैसा-
जहाँ न तो कोयल की
तान मन हुलसाये है,
न कौए की चीख
खिझलाहट.
अब तो बसों के धुंए से
दम नहीं घुटता.
कचरे के ट्रकों से
बदबू नहीं आती.
और भीख मंगाते बच्चों को
देख,
आँखें नहीं पसीजती.
अब तो इतना मजबूर
हो गया हूँ-
अब तो घर से इतनी दूर
हो गया हूँ, कि
घर और गांव
बस सपने में नज़र आते हैं.
डर है कि कहीं ये
सपने भी धुँधले न हो जायें.
डर है कि
कहीं मेरी जड़ें ही न
सूख जायें.