भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूखते होंठों पे हमको तिश्नगी अच्छी लगी / आनंद कृष्ण
Kavita Kosh से
सूखते होंठों पे हमको तिश्नगी अच्छी लगी।
जिंदगी जीने की ऐसी बेबसी अच्छी लगी।
इस नुमाइश ने दिखाए हैं सभी रंजो-अलम-
इस नुमाइश की हमें ये तीरगी अच्छी लगी
हैं वसीले और भी, फितरत-बयानी के, लिए
पर हमें नज्मो-ग़ज़ल, ये शाइरी अच्छी लगी।
आलिमों ने इल्म की बातें बताईं हैं बहुत-
पर हकीकत में हमें दो-चार ही अच्छी लगी।
ख्वाहिशें सबकी कभी पूरी नहीं होतीं मगर-
जो तुम्हारे साथ गुज़री, जिंदगी अच्छी लगी।
आज इन हालत में भी हैं मेरे हमराह वो-
कुछ चुनिन्दा लोग- जिनको रोशनी अच्छी लगी।