भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूखे पत्तों की गीत / अपूर्व भूयाँ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक कोमल सी आहट के साथ
झड़ जाते है सूखे पत्ते
उन पत्तों की हरे यादें
मायुस करते है क्या पेड़ों को

झड़ते हुए सूखे पत्तों की कंपकंपी सी
नाचती हुई आती है एक तितली
जिसकी पतली रंगीन पंखों में
धूप की प्यारी सी अंगुली
जैसे नाज़ुक समय की रागिनी ।