Last modified on 24 फ़रवरी 2015, at 09:10

सूख गई जो यहाँ कभी थी एक नदी / ध्रुव शुक्ल

एक वृक्ष था कभी यहाँ जो सूख गया
बरन-बरन के पंछी उस पर बसते थे
भेद-भव से भरी हुई इस बस्ती में
आपस में विश्वास नहीं करता कोई

सूख गई जो यहाँ कभी थी एक नदी
नौकाएँ चलतीं सब पार उतरते थे
मरे हुए पानी में डूबी आँखों से
बाट जोहते रहते हैं बरसात की

घनी-घनी अमराई भी तो सूख गई
ताल यहाँ थे कई कुओं में भी जल था
देते रहते अपना जल वे नदिया को
गागर सूख गई सागर है बहुत दूर।