Last modified on 12 मई 2014, at 10:54

सूना-सूना पथ है, उदास झरना / शमशेर बहादुर सिंह

सूना-सूना पथ है, उदास झरना
एक धुँधली बादल-रेखा पर टिका हुआ
आसमान
जहाँ वह काली युवती
हँसी थी।