भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज, चमको ना / सुशान्त सुप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज चमको ना
अंधकार भरे दिलों में
चमको ना सूरज
उदासी भरे बिलों में

सूरज चमको ना
डबडबाई आँखों पर
चमको ना सूरज
गीली पाँखों पर

सूरज चमको ना
बीमार शहर पर
चमको ना सूरज
आर्द्र पहर पर

सूरज चमको ना
अफ़ग़ानिस्तान की अंतहीन रात पर
चमको ना सूरज
बुझे हुए ईराक़ पर

जगमगाते पल के लिए
अरुणाई भरे कल के लिए
सूरज चमको ना
आज