Last modified on 7 जून 2014, at 16:37

सूरज, चमको ना / सुशान्त सुप्रिय

सूरज चमको ना
अंधकार भरे दिलों में
चमको ना सूरज
उदासी भरे बिलों में

सूरज चमको ना
डबडबाई आँखों पर
चमको ना सूरज
गीली पाँखों पर

सूरज चमको ना
बीमार शहर पर
चमको ना सूरज
आर्द्र पहर पर

सूरज चमको ना
अफ़ग़ानिस्तान की अंतहीन रात पर
चमको ना सूरज
बुझे हुए ईराक़ पर

जगमगाते पल के लिए
अरुणाई भरे कल के लिए
सूरज चमको ना
आज