भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज-१ / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेत में
सांझ ढ़ले छिपता है सूरज
मानो
सिर छुपा कर
शुतुरमुर्ग
आत्महत्या कर रहा हो !

नहीं सूर्य, नहीं !
ऐसे मत करो
शर्मसार हो कर
अकाल के तो
और भी कारण हैं !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"