भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज की आँख / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज की आँख
लहू में सनी ।

रिश्तों के हाथ
बाँचता है कौन
आहत -से घर -द्वार
हो गए मौन
बो गया कौन
यहाँ नागफनी।
पूछता नहीं अब
कोई भी कुशल
रात ही बची है
अँधेरों का हल
किरण की जान पर
अब आ बनी ।
सिमट गया उम्र-सा
एक-एक पल
छूटा है हाथ से
धुपहला आँचल
रहबर करने –
  लगे राहज़नी ।
-0-