Last modified on 24 नवम्बर 2008, at 13:13

सूरज की कविताएँ (बच्चे का चेहरा) / सोमदत्त

सूरज का चेहरा
इस वक़्त
मेरे बच्चे के ख़ून जैसा है
अपने बच्चे
और सूरज
दोनों के चेहरे की तमतमाहट
मुझसे बर्दाश्त नहीं होती