Last modified on 12 दिसम्बर 2011, at 13:20

सूरज के साथ / रमेश रंजक

तुमने ! जन-जन के मन
भाषण में बाँध दिए
हमने अपने तन, मन
राशन में बाँध दिए

सुबह दिए काम-धाम
शाम के गिने सलाम
सूरज के साथ, एक
बासन में बाँध दिए

चतुर-चपल, बोल-वचन
सने हाथ, बुझे नयन
एक टूक, एक घूँट
आसन में बाँध दिए