Last modified on 22 अगस्त 2010, at 19:54

सूरज के हकदार हो तुम / मुकेश मानस


सूरज के हकदार हो तुम
अगर तुम्हारे पास आग है

सूरज के हकदार हो तुम
अगर तुम्हारे पास सपने हैं

सूरज के हकदार हो तुम
अगर तुम अपने सपनों को
आग में तपा सकते हो

सूरज के हकदार हो तुम
अगर तुम आग में तपे सपनों को
सूरज में बदल सकते हो

उठाओ
हाथ ऊपर उठाओ
और सुबह के उगते हुए
सूरज में बदल जाओ
                 
1995, पुरानी नोटबुक से