भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज ज़रा आ पास आ / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज ज़रा आ पास आ
आज सपनों की रोटी पकाएंगे हम
ऐ आसमाँ ! तू बड़ा मेहरबां
आज तुझ को भी दावत खिलाएंगे हम!

चूल्हा है ठंडा पड़ा
और पेट में आग है
गरमा-गरम रोटीयाँ
कितना हसीं ख़्वाब है!

आलू टमाटर का साग
इमली की चटनी बने
रोटी करारी सिके
घी उस पे असली लगे!