भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
उसने थूक दिया उसके मुँह पे
नोंच लिया उसे
त्याग के रोटी का भय
निकल पड़ी वहाँ से
सामने धूप थी खिली हुई
उसके पाँव भरे थे पसीने में
उसकी मुट्ठियों में क़ैद था
सूरज