भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज : अमोला और टूटी पंखुरियों वाला गुलाब / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
मेरे दमघोंटू-टूटे परिवेश में
एक सूरज है
जो मित्रता का
संघर्षपूर्ण जीवन जीने के लिए बाध्य है ।
एक अमोला है
जो महत्वाकांक्षा की
किसी निश्चित ऊँचाई तक
बढ़ रहा है....।
बढ़ता जा रहा है ।
बिखराव के बोध से बिंधा
टूटी पंखुरियों वाला एक गुलाब
मेरे आस-पास खिले रहने की चेष्टा करता है ।
गुलाब : मैं आज तक
नहीं गा सका हूँ जिसकी गंध ।
नहीं दे सका हूँ जिसकी पंखुरियों को क्रम ।
वही टूटी पंखुरियों वाला गुलाब मेरे आस-पास
खिले रहने की चेष्टा करता है ।
मेरे दमघोंटू परिवेश में-
जी रहा है एक सूरज ।
बढ़ रहा है एक अमोला ।
खिल रहा है टूटी पंखुरियों वाला एक गुलाब !