भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूर्य / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


धरती पर महाकाल
तमशून्य हुआ सूर्य
दिक् दिक् दिक् क्षरित हुआ दिक्काल

सूर्य हुआ रक्तिम
अँधियारा वाचाल

उठा पूरब में
दक्षिण में
पश्चिम का विगलित अट्टहास...