भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सेंध / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात-दिन चोर मिलते हैं
विश्वास को सेंध लगाते हैं
और किसी अकेले मोड़ पर
रौब गाँठना चाहते हैं।

दूसरे मोड़ पर वे नाचते हैं।

अगर फिर भी कामयाब नहीं होते
अगले मोड़ पर भिखारी बनकर
विश्वास की भीख माँगते हैं।

और
उससे अगले मोड़ पर
वे हँसते हैं
इन विश्वास गँवाने वालों पर।

मूल पंजाबी से अनुवाद : सत्यपाल सहगल