भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सैनिक / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
जीविका के लिए निकले थे
हम अपने-अपने घरों से
उन्होंने हमारे हाथों में
थमा दी थीं बन्दूकें
सिर पर हेल्मेट
और पैरों में बूट
मैं बरसाता हूँ गोलियाँ
धुआँधार
वे गिरते हैं
वे छटपटाते हैं
मैं उनमें से किसी को नहीं पहचानता
मुझे बताया गया है
वे मेरे दुश्मन हैं
और जिसके लिए लड़ रहा हूँ मैं
वही है मेरा देश ।