भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोए चादर तान / तारादत्त निर्विरोध
Kavita Kosh से
भालू जी दौरे पर आए
बने जाँच अधिकारी,
जमाखोर बंदर ने की
तब पूरी खातिरदारी।
चौसठ पूड़ी, पैंसठ लड्डू
एक बार में खाए,
सोए चादर तान-
सातवें दिन तक
लौट न पाए।
-साभार: धर्मयुग, 1969