भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोचना जरूर / सदानंद सुमन
Kavita Kosh से
अगर मिले कभी वक्त
तो सोचना जरूर
सोचना
कि क्यों होता जा रहा पृथ्वी का रंग
बदरंग नित
कि कौन सोखता जा रहा है
उसका हरापन
सोचना
कि क्यों होने लगे हैं निष्काषित
आसमान से परिन्दे
कि क्यों उनकी जगह घेरने लगे है
बमवर्षक विध्वंसक युद्धपोतीयान
सोचना
कि क्यों घुलने लगा है
हवा में ऐसा जहर
कि मरती जा रही है धीरे-धीरे
आदमी के भीतर की संवेदना
मिले अगर वक्त कभी
तो सोचना जरूर