Last modified on 17 अप्रैल 2021, at 23:55

सोच रहा है गुमसुम बैठा रामभरोसे / राजेन्द्र वर्मा

सोच रहा है गुमसुम बैठा रामभरोसे,
कब तक आख़िर देश चलेगा रामभरोसे!

रोटी, कपड़ा और मकान, अभी भी सपना,
खींच रहा बचपन से ठेला रामभरोसे।

श्रम-सीकर से पूँजी का घर भर देता है,
ख़ुद पा लेता चना-चबेना रामभरोसे।

गाँधी के तीनों बन्दर, बन्दर ही निकले,
बाँच रहा बस उनका लेखा रामभरोसे।

दे जाता है हर चुनाव छलनी-भर पानी,
उसको भी माथे धर लेता रामभरोसे।

चाहे जितनी कठिन परीक्षा ले लो उसकी,
लेकिन ख़ुद को दग़ा न देगा रामभरोसे।