भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोच रहा है गुमसुम बैठा रामभरोसे / राजेन्द्र वर्मा
Kavita Kosh से
सोच रहा है गुमसुम बैठा रामभरोसे,
कब तक आख़िर देश चलेगा रामभरोसे!
रोटी, कपड़ा और मकान, अभी भी सपना,
खींच रहा बचपन से ठेला रामभरोसे।
श्रम-सीकर से पूँजी का घर भर देता है,
ख़ुद पा लेता चना-चबेना रामभरोसे।
गाँधी के तीनों बन्दर, बन्दर ही निकले,
बाँच रहा बस उनका लेखा रामभरोसे।
दे जाता है हर चुनाव छलनी-भर पानी,
उसको भी माथे धर लेता रामभरोसे।
चाहे जितनी कठिन परीक्षा ले लो उसकी,
लेकिन ख़ुद को दग़ा न देगा रामभरोसे।