सआते फ़ितनों को फिर जगाया है
दिल ने क्या गुल नया खिलाया है
क्यों न जलता निकाब ये तेरा
मैंने आहों से ये जलाया है
दिल का इक दाग़ भी नहीं मिटता
हमने रो रो के आज़माया है
आपके जौर का न हो चर्चा
जख़्मे-दिल सब तरह छुपाया है
अब किसे दास्तां सुनाएं हम
दिल भी अपना नहीं पराया है
हमको अंजान उस की फुरकत में
हर घड़ी दर्द से सताया है।