भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोने की घण्टी / प्रदीपशुक्ल
Kavita Kosh से
हरी मखमली चादर लिपटी
जैसे हो सोने की घण्टी
या फिर कहीं लॉन के ऊपर
मुँह लटकाए बैठा बण्टी
पियरी ओढ़े नई दुल्हनिया
झाँक रही खिड़की से नीचे
पीताम्बर लपेट कर जोगी
ध्यानमग्न हो आँखें मीचे
गोद मचल कर लटक रहे हों
जैसे बच्चे कहीं हठीले
अरे! नहीं ये तो कनेर के
फूल खिल रहे सुन्दर पीले।