भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोमोज़ा सोमोज़ा स्टेडियम में सोमोज़ा की प्रतिमा का अनावरण करता है / अरनेस्तो कार्देनाल
Kavita Kosh से
ऐसा नहीं है कि मैं यक़ीन करता हूं कि लोगों ने
यह प्रतिमा मेरे सम्मान में बनाई है,
तुम्हारी तरह
मुझे भी मालूम है कि मैंने इसे बनाने का आदेश दिया .
न मैं इससे अमरता की उम्मीद करता हूँ :
मैं जानता हूँ कि लोग एक दिन इसे नष्ट कर देंगे ।
न मैंने जीते-जी अपना वह स्मारक बनाने की कोशिश की
जो तुम मेरे मरने के बाद नहीं बनाओगे :
बल्कि मैंने इसे बनवाया यह जानते हुए कि तुम इससे नफ़रत करते हो ।