भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोवेगा जो कोई कदी, जदी पड़ेंगे चोर / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोवेगा जो कोई कदी, जदी पड़ेंगे चोर ।
जागो तो खतरा नहीं, इस सारे में और ।।

इस सारे में और रोज दिन में आती हैं ।
दो ठगनी ठग एक सदा ठग-ठग खाती हैं ।।

गंगादास कहें आँख खुले पीछे रोवेगा ।
तस्कर लेजाँ माल-जान जो कोई सोवेगा ।।