भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सो जाऊँगा अब / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


गहराता जा रहा है अँधेरा ठण्डा।

मेरी आँखों में नींदः
अलाव के ताप में पकती अलसता।

सो जाऊँगा अब
फिर उठूँगा नहीं।

रात फिर हो जायेगी दिन
शोर करता हुआ
अपनी व्यग्रता में भूलता
मुझ को।

(1983)