भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सो जाओ / मिक्लोश रादनोती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: मिक्लोश रादनोती  » सो जाओ

वे हमेशा कहीं न कहीं हत्या करते हैं
घाटी की गोद में, जिसकी पलकें मुंदी रहती हैं,
या खोजती हुई पर्वतों की चोटियों पर,
कहीं भी, और मुझे यह कह कर ढाढ़स बंधाने का
कोई मतलब नहीं है कि वह सब मुझसे बहुत दूर हो रहा है।

शंघाई या गुएर्निका
मेरे दिल के ठीक उतने ही पास हैं
जितना तुम्हारा थरथराता हाथ
या वहाँ ऊपर आकाश में कहीं बृहस्पति।
 
अभी आकाश की तरफ़ मत देखो।
और धरती की तरफ़ भी नहीं--सिर्फ़ सोओ।
मौत अभी चिंगारी फेंकती हुई आकाशगंगा
की धूल में दौड़ रही है और
गिरते हुए बदहवास सायों को
अपने रुपहली छिडकाव से भिगो रही है।


रचनाकाल : 2 नवम्बर 1937

अंग्रेज़ी से अनुवाद : विष्णु खरे