Last modified on 17 सितम्बर 2015, at 14:50

सो जा कान्हा श्याम सलोना / शकुंतला कालरा

सो जा कान्हा, श्याम सलोना।
कोमल-कोमल लोना-लोना,
नटखट, चंचल ज्यों मृगछौना।
सो जा कान्हा, श्याम सलोना।
चंदन पलना नरम बिछौना,
चमके जैसे चांदी-सोना।
सो जा कान्हा, श्याम सलोना।
सुंदर मुख पर लगा डिठौना,
नजर लगे ना जादू-टोना।
सो जा कान्हा, श्याम सलोना।