भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सो जा मेरे राज दुलारे / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सो जा मेरे नयन सितारे
तालाबों में कमल मूँद गये
तू भी नयन मूँद ले अपने
आयेंगे कुछ चित्र बनाते
नन्हें से मन में सुख सपने
उनसे बातें करना जी भर
सुन्दर खेल खेलना न्यारे
पंछी भी थककर लो देखो
अपनी माँ के पास सो गये
कलरव उनका शान्त हो गया
सुख सपनों में पड़े सो गये
तू भी चुप हो सो जा मुन्ने
नींद खड़ी है तेरे द्वारे
सूर्य देवता अपने घर में
नींद मगन हैं नभ पलने पर
इसीलिये तो तारों वाली
झिलमिल डाली माँ ने चादर
मैं भी तुझे उढ़ा दूँ लालन
अब तो बेटा चुप सो जा रे
नन्हें नन्हें फूलों को तो
रजनी की बाँहें दुलराती
पवन झुलाती उनको पलना
थपकी देती लोरी गाती
आ री निंदिया, आ री निंदिया
गाती हूँ मैं तू सो जा रे