भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सौंदर्य / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रश्न
सुडौल और बेडौल
होने का नहीं
जुझारू और
सक्रिय होने का है,
सुंदरता से आगे
उपयोगिता का हैं,
ऊर्जस्विता का है|

आवश्यकता पड़ने पर
ऊर्जा उपजाने को
ये हाथ
ईंधन हो सकें,
सौंदर्य की सार्थकता
इससे बड़ी
और क्या है? तुम्ही बोलो !