भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सौभाग्यवती / भानुमती नागदान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सास ने अपनी नई नवेली बहुरानी से कहा
कल तुम्हें सारा दिन उपवास करना है पानी भी नहीं पीना
सासु माँ मुझसे भूखा नहीं रहा जाता
करवा-चौथ का व्रत है, सोहागनों का व्रत है
मुझे इन सभी बातों पर ना तो विश्वास है ना आस्था
यह सब उपवास एवं व्रत करने से पति की उम्र बढ़ती है
व्रत करने से सोहागिनी का सोहाग अमर रहता है
तो सासु माँ आप ने भी व्रत रखा होगा ना
तो फिर आप के...?