Last modified on 22 मार्च 2016, at 10:51

स्कूल की नोटबुक के पीछे / अनिमेष मुखर्जी

स्कूल की नोटबुक के पीछे
एक नाम
लिखकर के
काटा था
आज
नन्ही बिटिया को
उसी नाम से पुकारता हूँ।