भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्त्रियों ने बचाए हैं / नरेश गुर्जर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्त्रियों ने बचाए हैं
रसोई के किसी डब्बे में कुछ पैसे
आड़े वक्त की रसोई के लिए

आंगन में तुलसी बचाई है
पीपल बचाए हैं
चौक चबूतरे पर

स्त्रियों ने बचाया है
दरवाजों के किवाड़ों को
छत की दीवारों को
दीवारों में खिडकियों को

घर में घर
रिश्तों में रिश्ते
और पुरुष में पुरुष को
स्त्रियों ने बचाया है

प्रश्नों का पानी बचाया है
मौन के बांध बनाकर
स्त्रियों ने

कभी कभी
प्रेम न कर के भी
प्रेम को बचाया है
स्त्रियों ने।