Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 13:11

स्त्री-पुरूष (11) / कमलेश्वर साहू


पुरूष ने कहा
यह दुनिया हमसे है
स्त्री बोली
इस दुनिया के होने में
स्त्री का होना जरूरी है
पुरूष के कहने में अहंकार था
स्त्री के बोलने में आग्रह
मगर बात जिद्द की थी
पुरूष ने स्त्री को
बचपन से ही मारना शुरू कर दिया !