Last modified on 20 जनवरी 2010, at 12:51

स्त्री भागती रहती है / रंजना जायसवाल

स्त्री
भागती रहती है
जीवन-भर
मरूस्थलों की ओर

बादलों की आवाज़
अनसुनी करके
प्रेम की तलाश में।